10 वी या 12 वी कक्षा पास हो गए। अब आगें क्या ?शैक्षणिक मार्गदर्शन। Educational Career Guidance.
Best Educational Guidance for new pass out Student's. Job oriented Education.
हाल ही में परीक्षाओं का माहौल चालू है। कोई छात्र परीक्षा दे रहा है तो कोई दे चुका होगा। सवाल ये है कि, अब आगे क्या ?
कौनसी फील्ड आपके लिए सही होगी ?आपके लिए कौनसा सही एजुकेशन कोर्स होगा?
मन मे सिर्फ यही सवाल आता होगा की, अब आगे क्या करें, तो मैं आज यही बात समझाने के लिए ये शैक्षणिक मार्गदर्शन करने हेतु ये आर्टिकल लाया हूं। थोड़ा ध्यान देके पढ़ो। कोई छात्र 10 कक्षा पास हुये होंगे तो उनके लिए क्या सही होगा, कौनसा रास्ता ठीक रहेगा ? तो कोई छात्र 12 वी कक्षा पास हुआ होंगा तो उसके लिए कौनसा शिक्षण आगे के लिए अच्छा होगा? इन सब सवालों का मैं आज जवाब देने की कोशिश करूंगा।
10 वी कक्षा पास हुये वाले छात्रों के लिए। कैरियर मार्गदर्शन।
कुछ छात्र गांव या फिर छोटे खेड़े से होंगे, गरीब घर से होंगे, मगर उनको आगे सीखने की बहुत तमन्ना होगी तो उनके लिए क्या सही होगा। क्योंकि, उनके लिए तो आसान नही होगा कि ज्यादा फीस भर कर किसी अच्छे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन ले सके। उन छात्रों के लिए मैं यही कहूंगा कि ज्यादा खर्चे में मत जाओ, मैं ये नही कह रहा हु की आप आगे कुछ मत सिखों। अपनी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आप कुछ भी कोर्स कर सकते है। को आपके हात में हो। जैसे 10 वी पास हुये की आप ITI या फिर प्राइवेट कोर्सस कर सकते है। जो कम पैसे में होता है, और जल्दी ही आप जॉब करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। जो छात्र अच्छे घर से है, जिनके पास पैसा है वो लोग अच्छे स्कूल में जा सकते है और अच्छी पढ़ाई कर सकते है।
आप ITI के कई कोर्स को एडमिशन ले सकते है जैसे कि इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मेकैनिक या अन्य कई सारे है आप अपने हिसाब से ले सकते है। पहिली अहम बात ये है कि आप की कौनसी फील्ड में रुचि है। आप किस चीज में तरबेज हो, ये बात बहुत जरूरी है। उसके हिसाब से आप सोच सकते है। कुछ प्राइवेट संस्था भी है जो जॉब के हेतु कोर्सस चलाते है, ऐसे भी मर सकते है। या फिर एग्रीकल्चर डिग्री है। स्पेशली लड़कियों के लिए नरसिंग स्कूल है। प्राइवेट सेक्टर में मोबाईल रिपेयरिंग, फ्रीज़, टीवी रिपेयरिंग और कई सारे कोर्सस है को आप कर सकते है। या फिर आगे 11 वी कक्षा में भी दाखिला ले सकते है।
मेरा कहना है कि पहले अपने आप को परखों और पहचानो की आप को क्या पसंद है। समझो आपको पसंद है मैकेनिक बनना आपको अगर कृषि में भेजे तो आपको चीज अच्छी नही लगेगी क्यों कि आप को वो फील्ड पसंद नही है आप वहा क्यों जाए। आप कोई कंप्यूटर कोर्स करके अपना खुद का इंस्टिट्यूट भी चालू कर सकते है। या फिर कही पे बच्चों को पढ़ा भी सकते है। दिल मे अगर करने की चाहत है तो कुछ भी कठिन नही है। तन मन धन से करो फ्यूचर आपका है।
12 वी कक्षा पास छात्र के लिए कैरियर मार्गदर्शन।
12 कक्षा पास हुए स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि आप 12 वी की परीक्षा कोनसे फैकल्टी से की है, जैसे साइन्स, क्रॉप, आर्ट या फिर किसी और फील्ड से पास हुए होंगे, तो आप को उन स्पेसिफिक फील्ड में ही तरबेज रहते है। कुछ ना कुछ परसेंट आपको थोडा basic knowledge तो रहता ही हैं। जो फील्ड से आप पास हुए वही फील्ड में आप आगे जाए तो आपके लिए बेहतर होगा। इसमे भी कई सारे रास्ते है आगे बढ़ने के, जैसे आप साइन्स से आये हो तो आप computer science की डिग्री को जा सकते है। आप अगर आर्ट में है तो आप BA कर सकते है, या फिर Fine Art को भी जा सकते है। आप अगर science फील्ड से हो तो आप के लिए रास्ते ही रास्ते है। आप को कंप्यूटर में रुचि है तो आप कई तरह के कोर्सस कर सकते है। जैसे Computer Networking, Java, Oracle,
linux ऐसे बहुत सारे कोर्सस है। इन कोर्सस को करके आप तुरंत बड़ी कंपनियों में जॉब कर सकते है जो आपको कई ज्यादा पैसे कमाने का चांस मिलता है। आपको अगर science में रुचि है तो आप मेडिकल ( फार्मासिस्ट) , डॉक्टर, लैब असिस्टेन्स, इंजीनियर ऐसे कई सारे रास्ते है आपके लिए। किसी एक चीज में आपको तरबेज होना जरूरी है, जो आपको आपके फ्यूचर को success बनाने के लिए काम आता है।
इसके अलावा बाकी कोर्सस भी है जैसे, Sefty इंजीनियरिंग, फायर Managment ऐसे बहुत सारे कोर्सस है जहाँ आप एडमिशन ले सकते है। सेफ्टी मैनेजमेंट में हर साल कई ज्यादा Vacancies निकलती है। अगर हर कोई डॉक्टर या इंजीनियर ही सोचता होगा तो कैसे संभव है। आप MBA की तरफ भी जा सकते है अगर आप मे मार्केटिंग की स्किल है तो, ये फील्ड भी अच्छी है जहाँ आपको ज्यादा पैसे मिल सकते है। आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भी कर सकते है, अगर आप मे वो खूबी है तो, क्योंकि इस फील्ड में सबसे ज्यादा लोग कमाते है। आप इस फील्ड में भी जा सकते है।
आप अपने हिसाब से अपने ज्ञान के हिसाब से आगे का रास्ता तय कर सकते है। आपके अपने हात में है कि कौनसी फील्ड में जाना है और क्या करना है। ये तो है सुरुवात की बातें आगे आपको करना है जो करना चाहते हो।
👉 " जिंदगी में हर एक चीज,
कुछ न कुछ तो सिखाती ही है।
मेहनत और ईमानदारी से करो ,
तुम्हारे नसीब को एक न एक दिन
ऊंचाई तक पहुंचा देती ही है। "
Bahut badhiya...
जवाब देंहटाएंThank you..
जवाब देंहटाएं